नेक्स्ट जेनरेशन Mahindra Scorpio का इंतजार होगा और लंबा

Share

नई दिल्ली। स्कॉर्पियो प्रेमियों को यह सुन कर निराशा होगी कि महिंद्रा ने अपनी इस नई एसयूवी की लॉन्चिंग फिलहाल महामारी के चलते टाल दी है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद इस साल त्योहारी सीजन में उतारा जा सकता है।
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार नई पीढ़ी की महिंद्रा स्कॉर्पियो को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की बजाय अगले साल फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग टालने की मुख्य वजह कोरोना वायरस महामारी को माना जा रहा है। पहले उम्मीद जताई जा रही है कि नई स्कॉर्पियो इस साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लेकिन जिस तरह से अभी भी महामारी का कहर जारी है और इसका असर वाहन निर्माताओं के ऑपरेशंस पर पड़ रहा है, इसके चलते ही कंपनी ने लॉन्चिंग टालने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

हालांकि कंपनी नई स्कॉर्पियो की सड़क पर टेस्टिंग लगातार कर रही है। हाल ही में इसे राजस्थान के थार रेगिस्तान में टेस्ट करते हुए देखा गया था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। थार में टेस्टिंग के दौरान अनुमान लगाया गया था कि नई स्कॉर्पियो में थार की तरह स्टैंडर्ड 4×4 ऑल व्हील ड्राइव का फीचर दिया जा सकता है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के वीडियो में किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन वीडियो में दिख रही नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा मॉडल की तुलना में साइज में बड़ी होगी। इसके अलावा इस एसयूवी में फीचर्स की भरमार होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की टेस्टिंग के दौरान यह पता चला है कि पहली बार इस दमदार एसयूवी में सनरूफ जैसा फीचर मिलने वाला है।