केजरीवाल के ट्वीट पर नाखुश सिंगापुर

Share

नई दिल्ली।केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस बाबत सिंगापुर की सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब भी किया गया। वहीं, केजरीवाल को विदेश मामलों में दखल न देने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी नसीहत दी। अब भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने सीएम केजरीवाल के मामले पर बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हुई कि विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने जो तीन बातें कहीं, वो सराहनीय थी।

उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर और भारत कोविड के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से साथ हैं। दिल्ली के सीएम भारत के लिए नहीं बोलते हैं।…और तीसरी बात यह कि दिल्ली सीएम की टिप्पणी गैर-जिम्मेदाराना थी।’ वोंग ने आगे कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई है, मैं कहूंगा कि हम इस प्रकरण को समाप्त करना चाहेंगे क्योंकि भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों ने इस बारे में जो बताया हम उन आश्वासनों से प्रसन्न हैं।