गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसके अंतर्गत वीवीआइपी लोग भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का है जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 2 दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें 3 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थे। इसके बाद जनरल वीके सिंह ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इसके बाद से वह अपने दिल्ली आवास में कोरन्टीन हैं। श्री सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए थे वह अपना टेस्ट करा लें।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसके अंतर्गत केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्री कई आला अधिकारी और विशिष्ट श्रेणी के लोग संक्रमण का शिकार चुके हैं।