17 अप्रैल तक गाजियाबाद में रात का कर्फ्यू लागू

Share

गाजियाबाद। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद में आगामी 17 अप्रैल तक रात के कर्फ्यू के आदेश दिए हैं जोकि आज रात से ही प्रभावी हो जाएगा जिसके अंतर्गत रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए रात का प्रयोग बेहद प्रभावी ढंग से लागू किया गया है।

जहां सख्ती के साथ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में जनपद में कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद एक लगाया जा रहा था कि जिला प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है वही जनता ने भी इस कदम को सही ठहराया है क्योंकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों में भय का माहौल है।