गाजियाबाद । अन्य दल भले ही जिला पंचायत चुनाव को हल्के में ले रहे हैं लेकिन भाजपा इस चुनाव को भी पूरी गंभीरता के साथ लड़ रही है। उसने समर्थन भी दिया है और चुनावी रणनीति भी तैयार की है। भाजपा इस चुनाव में किसी भी प्रकार का डैमेज नहीं बल्कि इसे अपनी रणनीति से इस तरह से मैनेज करना चाहती है कि वह पूर्ण बहुमत से इस चुनाव में आकर जिला पंचायत अध्यक्ष अपना लेकर आये।
आज पंचायत राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक लेंगे। आज दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय पर होने वाली ये बैठक जिला पंचायत चुनाव को लेकर ही हो रही है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी चुनाव को लेकर बनाये गये वार्ड प्रभारी चुनाव संयोजक व इस चुनाव से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के पंचायती राज्यमंत्री जिला पंचायत चुनाव को लेकर ही बैठक लेने आ रहे हैं।
बैठक में प्रत्येक वार्ड की चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा होगी और सूत्र बताते हैं कि यहीं से वो रणनीति तैयार होगी जब भाजपा जीत का एक रूट मैप तैयार करेगी। सूत्र बताते हैं कि भाजपा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिला पंचायत चुनावों के नतीजों से संदेश देना चाहती है। वो किसान आंदोलन के डैमेज को समझ रही है और यहां से वो चुनावी नतीजों के जरिये अपनी मैनेज रणनीति का एक मैसेज देगी। आज भाजपा की रणनीति का प्लान तैयार हो जायेगा।