गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना संक्रामिक मरीजों के इलाज के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना से वार्ता की। राजनाथ सिंह ने अतुल गर्ग के निवेदन पर बताया कि अब से रक्षा मंत्रालय से जुड़े सभी अस्पताल में कोविड मरीजो का भी इलाज होगा। वही अतुल गर्ग से वार्ता में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि घरों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो को भी सिलेंडर व ऑक्सीजन के लिए अनुमति मिलेगी।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की सरकारी सप्लाई प्रारम्भ हो जाने से सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दी जा रही है यह इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों भर्ती मरीजो को फ्री में लगने शुरु हो गए हैं।अतुल गर्ग के प्रयास से अब रामा मेडिकल कॉलेज के बाद हिंडन एयर फोर्स के अस्पताल में भी मरीजो को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।