गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा विजय नगर क्षेत्र में 50 बैड का मेटरनिटी अस्पताल डूंडाहेड़ा गांव के खसरा संख्या-780 और 781 की बंजर भूमि में से बनेगा। ये अस्पताल लगभग दो एकड़ जमीन यानी आठ हजार वर्ग मीटर जमीन के टुकड़े पर बनेगा। निगम सदन में इसका अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है और 23 मार्च को इस जमीन के पुन:ग्रहण के सम्बंध में शासन द्वारा उल्लेख किया गया है और नगर निगम की सहमति से अब जिलाधिकारी द्वारा यहां जमीन का पुन:ग्रहण किया जाना है।
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वर्ष 2018 में पांच नवम्बर को इस जमीन को उपयुक्त पाया गया था। अब विजयनगर इलाके में 50 बैड के सरकारी अस्पताल के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निगम द्वारा पत्र भेजा गया है कि वह इस जमीन को चिकित्सा विभाग के पक्ष में पुर्नग्रहण कराने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करा लें।