देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के साथ ही पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के सभी सरकारी और सहायताप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का स्पेशल आडिट होगा। प्रदेश के 18 सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों का ऑडिट कराने के आदेश दिए गए हैं। उक्त सभी आडिट नए आडिट मैनुअल के आधार पर होंगे।
वित्त संयुक्त सचिव खजान पांडे ने निदेशक आडिट को आदेश जारी कर उक्त कालेजों और विद्यालयों के साथ ही तकरीबन 60 सरकारी दफ्तरों के आडिट इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में करने के आदेश दिए हैं। ऑडिट के दायरे में अभियोजन कार्यालय भी हैं। ये सभी आडिट पिछले वित्तीय वर्ष में होने थे। अब इन्हें चालू वित्तीय वर्ष में समयबद्ध तरीके से करना होगा। सरकार आडिट के लिए नया मैनुअल जारी कर चुकी है। इसके लिए निदेशक को तत्काल आडिट दल गठित करने को कहा गया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के शेष बचे करीब 60 विभागों के आडिट होने हैं।
इनमें लोक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय अस्थायी खंड घनसाली, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण कोटद्वार, पशुपालन, शहरी निकाय, युवा कल्याण एवं प्रांतीय दल, खेल, समाज कल्याण विभागों के कार्यालयों का आडिट होना है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, लघु सिंचाई, एनसीसी, वन एवं पर्यावरण, स्टांप व रजिस्ट्रेशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों के विभिन्न कार्यालया, कुमाऊं विश्वविद्यालय, राजकीय पालीटेक्निक खटीमा व पंतनगर के प्रधानाचार्य कार्यालय का भी आडिट होगा।
इन अशासकीय डिग्री कालेजों का होना है आडिट
डीएवीपीजी कालेज, एमकेपीपीजी कालेज, एसजीआरआरपीजी कालेज, डीबीएसपीजी कालेज, डीडब्ल्यूटीपीजी कालेज व एमपीजी कालेज मसूरी (सभी देहरादून), महिला महाविद्यालय सतीकुंड, आरएमपीजी कालेज नारसन, चिन्मय डिग्री कालेज लंढौर, हर्ष विद्या मंदिर पीजी कालेज रायसी, बीएसएमपीजी कालेज रुड़की, केएलडीएवी पीजी कालेज रुड़की, एसएमजेएन पीजी कालेज व एसडीपीसी जीपीजी कालेज रुड़की (सभी हरिद्वार), बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल कैमर (टिहरी), चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) व राठ महाविद्यालय पैठाणी (पौड़ी)।