पुलिस के हत्थे चरस तस्करी का शातिर चढ़ा, जानें स्कूटी में कहां छिपाया था एक किलो से ज्यादा नशे का सामान

Share

हल्द्वानी : पुलिस ने एक युवक के पास से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। तस्करी कर रहा युवक एक किलो से ज्यादा का चरस का पैकेट स्कूटी के आगे वाले नंबर प्लेट के पीछे बनी जगह में छुपा कर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है। 

पुलिस की ओर से वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। चार अप्रैल की रात करीब 10 बजे मुखानी चौराहे पर हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, सीपीयू के उपनिरीक्षक देवेंद्र चन्द्र सुयाल, पंकज पांडेय आदि वाहन वाहन चेकिंग कर रहे थे। जांच टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को हाथ दिया और कागजात दिखाने को कहा। पुलिस कर्मचारियों को देखकर स्कूटी सवार घबरा गया और स्कूटी के नकद चालान के लिए आग्रह करने लगा। चालक की जल्दबाजी देख पुलिस कर्मचारियों को शक हुआ।

सख्ती से पूछताछ कर स्कूटी को एक मैकेनिक को दिखाया गया। जिसमें नंबर प्लेट के पीछे एक सफेद पॉलीथिन में चरस रखा हुआ था। जिसका वजन एक किलो 150 ग्राम था। पुलिस पूछताछ में आरोपित नववर्धन तिवाड़ी पुत्र विपिन तिवाड़ी निवासी भूमिया बिहार कुसुमखेड़ा ने बताया कि वह इसे तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।