एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्र के बगल में कोविड जांच केंद्र संचालित जिससे संक्रमण का बढ़ा खतरा

Share

ऋषिकेश: एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण केंद्र के बगल में कोविड जांच केंद्र संचालित हो रहा है। दोनों का रास्ता एक ही है। दोनों ही केंद्र में अपार भीड़ आ रही है। राजकीय चिकित्सालय के 14 कर्मचारी पिछले दस दिनों के भीतर संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में टीकाकरण के लिए आने वाले स्वस्थ नागरिकों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैसे तो 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया था। तभी से यहां टीकाकरण के लिए लगातार भीड़ आ रही है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में ट्रॉमा सेंटर के एक हिस्से में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। उसी से सटे दूसरे हिस्से में कोविड जांच के तहत आरटी पीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच यहां कोविड जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। दोनों ही केंद्र एक दूसरे से सटे हुए हैं, इनका रास्ता भी एक है। ऐसी स्थिति में टीकाकरण के लिए आने वाले स्वस्थ नागरिकों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

एक मई से युवाओं की उमड़ेगी भीड़

भारत सरकार एक मई से 18 वर्ष तक की आयु सीमा वाले व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। ऐसे में एसपीएस चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए भारी भीड़ हो जाएगी। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसी स्थिति में कोरोना जांच केंद्र टीकाकरण के लिए आने वाले युवाओं की सेहत के लिए भी खतरा बन सकता है।