गाजियाबाद। मोदीनगर में टीम शक्ति अन्याय विवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने जल निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रदर्शन कर जल निगम पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जल निगम की लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।दअरसल ये पूरा मामला मोदीनगर इलाके का है।
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने एसडीएम मोदीनगर के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जल निगम पर आरोप लगाया कि शहर में जो सीवर बनाए जा रहे हैं, उनमें घोर लापरवाही बरती जा रही है। आरोप ये भी है कि मेन हॉल की मिट्टी को बेच दिया जाता है, जिसकी वजह से मेन हॉल कोई ऊंचा तो कोई गहराई में चला जाता है, जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।बहरहाल… टीम के सदस्यों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अब देखने वाली बात ये होगी कि एसडीएम इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं।