गाजियाबाद। प्रदेश के वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के प्रति सरकार वचनबद है। महिलाओं की सुरक्षा बेहतर हो,इसके लिए लिए सरकार के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे है। तमाम पुलिस के आला अधिकारियों को सरकार के द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों को गभीरता से लिया जाए।
जिलों में महिला थाने भी अलग से खुलवाए जा रहे है,ताकि महिलाओं से संबंधित शिकायतों का समय रहते निस्तारण हो सकें। उन्होंने कहा किसरकार के द्वारा सामूहिक विवाह योजना आरंभ की गई है। सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाती है। श्री खन्ना ने कहा कि देखा जाए तो अमेरिका से महिलाओं को अधिकार दिए जाने की शुरूआत की गई,एक वक्त में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार नहीं था,अमेरिका से महिलाओं को आगे बढाने की शुरूआत की गई।
महिलाएं इसके बाद से महत्वपूर्ण पदों पर है। पूरी दुनिया में आठ मार्च को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है। श्री खन्न्ना ने इस बीच प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच श्री खन्ना ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए एसआई मंजू सिंह समेत अनेक महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,महापौर आशा शर्मा,डीएम अजय शंकर पांडेय,नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंबर आदि मौजूद रहे।
