आपसी भाईचारे और प्यार से गुलजार हैं सेक्टर 23 की गणेश डेरी

Share

गाजियाबाद। कहा जाता है कि भारतीय संस्कृति का असली मुकाम संबंधों में है। जिसका नजारा आज गणेश डेरी पर देखने को मिला। जहां बाबा पोते के प्यार के आगे सारी गतिविधियां मद्धम पड़ गई। दरअसल संजय नगर सेक्टर 23 स्थित गणेश डेरी के मालिक रमेश चंद त्यागी ने कई वर्षों की मेहनत के बाद आज अपनी खेती को गुलजार करते हुए अपने पोतों को इस काबिल बनाया है कि वे व्यवसाय गतिविधियों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

इसी क्रम में अश्वनी त्यागी और अनुराग त्यागी ने अपने बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया ताकि वे व्यवसायिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने सामाजिक दायित्वों का उसी तरह निर्माण कर सकें। जैसे कि उनके बाबा रमेश रमेश चंद त्यागी ने पिछले 40 वर्षों से किया है। उनके द्वारा स्थापित गणेश डेरी सेक्टर 23 में सौहार्द का अभिप्राय बनी हुई है। जहां सभी धर्मों के लोग आकर यह सुविधाजनक स्थिति में न सिर्फ आपसी भाईचारे का प्रदर्शन करते हैं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत बनाने का काम करते हैं।

इस संबंध में वयोवृद्ध रमेश चंद्र त्यागी का कहना है कि आज समाज को एकजुटता भाईचारे और आपसी सौहार्द की आवश्यकता है क्योंकि हम लोग गांव की संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं जहां पराया भी अपना माना जाता है। गौरतलब है कि इस मौके पर अश्वनी त्यागी, अनुराग त्यागी, प्रियांशु त्यागी मुख्य रूप से मौजूद रहे जबकि प्रशांत ने भी बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।