गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड में बुधवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 52 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर परेड के दौरान पुरुष जवानों के साथ महिला जवानों ने भी अपने दमखम और शौर्य का प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ जवानों की अलग-अलग टुकड़ियों की कदम ताल पर दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम के मौके पर ग्रह सचिव अजय कुमार भल्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा गया।
स्थापना दिवस के मौके पर अजय कुमार भल्ला ने सीआईएसएफ के 52 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बल के जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज सीआईएसएफ देश के हर क्षेत्र में अपनी सेवा देकर सुरक्षा और संरक्षण दे रहा है। सीआईएसएफ के कार्यक्षेत्र में एयरपोर्ट, मेट्रो, प्रमुख इमारतें, वीवीआईपी सुरक्षा और निजी सेंटर भी आते हैं। उन्होंने कहा कि हर मौकों पर
सीआईएसएफ ने हर जिम्मेदारी व चुनौती को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कोविड काल सहित अन्य मौके पर सीआईएसएफ कार्यप्रणाली प्रशंसनीय है।
सीआईएसएफ के फायर फाइटर टीम के जवानों ने कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल कर मुश्तैदी और आपसी तालमेल का परिचय दिया। दौरान बिजली घर,बहुमंजिला इमारत और गैस व पेट्रोल लाइन में लगी आग पर काबू पाने का शानदार प्रदर्शन किया। स्थापना दिवस के मौके पर सीआईएसफ के जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से एक कार्यक्रम के दौरान वीआईपी गेस्ट पर हुए हमले के दौरान किस तरह सीआईएसएफ के जवान अपनी जान पर खेल कर वीआईपी गेस्ट सुरक्षा करते है इस का भी प्रदर्शन किया गया।