तेजी से मजबूत हो रही है दक्षिण में भाजपा -वीके सिंह

Share

गजियाबाद। सडक परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्री एवं स्थानीय सांसद पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा कि मौजूदा में पूरा फोकस तमिलनाडू के चुनाव पर है। भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडू में स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि एडीएमके के साथ गठनबंधन से बीजेपी चुनाव मैदान में उतरी है। बीस सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरा गया है।

एडीएमके यदि सरकार बनाती है तो निश्चित तौर पर पार्टी को एक प्लेट फार्म उपलब्ध होगा। एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोगों को बेहतर सडकें उपलब्ध हो केंद्र सरकार के द्वारा हाईवे निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो कुछ बडे शहरों को हाई वे से जोडने का काम किया गया

है,ताकि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो। श्री सिंह ने कहा कि टोल पर लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पडे इसके लिए अगले एक साल के भीतर टोल व्यवस्था भी खत्म करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। सवालों के जबाव में कहा कि इस बात को लगातार उठाया जा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके लिए लोगों को चाहिए कि सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखे।