राजपुरा में नशे कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों का बढ़ता आक्रोश

Share

हल्द्वानी : राजपुरा में नशे कारोबार को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र से मिलने पहुँचे लोगों ने कहा कि स्मैक व शराब तस्करों के अलावा सट्टेबाजों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो शिकायत करने वालों संग मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। जिस वजह से कभी बड़ा बवाल हो सकता है। इसलिए पुलिस को समय रहते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

नशा मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले एसपी सिटी के दफ्तर पहुँचे लोगों ने कहा कि नशे के सौदागरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है। ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश रंधावा व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि अवैध कारोबार की वजह से राजपुरा का माहौल लगातार खराब हो रहा है। नशे में धुत लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भी बाज़ नहीं आ रहे।

पूर्व में पुलिस द्वारा कुछ एक्शन लिया गया था। मगर अब फिर से तस्करों व सट्टेबाजों ने यह धंधा शुरू कर दिया। साथ ही लोगों को धमका भी रहे हैं। वहीं, एसपी ने राजपुरा के लोगों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान अंकु पावर रजनी देबी बेबी शर्मा सजंय गाँधी, रजत, गोविंद माहेश्वरी समेत आदि लोग थे।