बागपत। छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में गांव में हुई पंचायत में युवक ने अपनी गलती स्वीकार की। पंचों के निर्णय पर आरोपित युवक को तिराहे पर पांच जूते मारे गए। पीड़िता छात्रा के स्वजन ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। इससे स्वजन में पुलिस के खिलाफ रोष है।
यह है मामला
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की आठवीं की छात्रा के साथ गत आठ मार्च को गांव के ही दूसरी जाति के युवक ने दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की थी। देर शाम पीड़ितों ने घटना की पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और छात्रा व उसके स्वजन से जानकारी प्राप्त की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में मंगलवार शाम को गांव में पंचायत हुई। आरोपित युवक ने पंचायत में अपनी गलती मानते हुए माफ करने का आग्रह किया। पंचों ने युवक को गांव के तिराहे पर पांच जूते मारने का फरमान सुनाया। पंचायत के निर्णय पर आरोपित युवक को पांच जूते मारे गए और आगे इस तरह की हरकत न करने हिदायत दी गई। इस पूरी पंचायत की वीडियो बनाई गई।
पंचायत का निर्णय मान्य
छात्रा का भाई छात्रा के भाई का कहना है कि पंचायत ने दंडनीय अपराध के तहत आरोपित युवक को दंड दे दिया है। आरोपित युवक को गांव के तिराहे पर खड़ा करके पांच जूते मारे गए। पंचायत का निर्णय मान्य है।
मामले की जांच करा की जाएगी कार्रवाई
एएसपी एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो गंभीर मामला है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी