बहराइच में नौ महिलाओं समेत 12 लोग गिरफ्तार, नकली शराब बनाने का भंडाफोड

Share

बहराइच। होली त्यौहार के मद्देनजर सक्रिय होने वाले नकली शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने को लेकर आबकारी विभाग ने कतर्निया जंगल में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का भंडाफोड किया। जिला आबकारी अधिकारी व सीओ नानपारा ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मूर्तिहा कोतवाली के धर्मापुर गांव में छापामारी की। नौ महिलाओं समेत 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया। सैकड़ों लीटर मिलावटी शराब व हजारों किलो लहन बरामद किया। बड़े पैमाने पर महीनों से चल रहे अवैध शराब के इस कारोबार से मूर्तिहा पुलिस कैसे अब तक अंजान रही यह बात लोगो के गले नही उतर रही।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। मामले में एसपी विपिन कुमार मिश्रा से छापामारी करने के लिए पुलिस बल का सहयोग मांगा गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर सीओ जंग बहादुर यादव,मोतीपुर ,नानपारा, रुपईडीहा, नवाबगंज व मूर्तिहा के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा। मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के धर्मापुर में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में हुई छापामारी में बढ़चढ़ कर महिलाओं के शराब बनाने का खुलासा हुआ। मौके से 238 लीटर मिलावटी शराब को बरामद किया। शराब बनाने के लिए जमीन में छिपाकर रखी गई हजारों क्वितंल लहन को नष्ट कराया। धधक रही एक दर्जन भट्ठियों को तोड़ा गया।

पुलिस ने शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो दर्जन से अधिक भगोने, ड्रम, दो बाइक, यूरिया, नौशादर समेत अन्य कई उपकरण को जब्त कर लिया। मौके से शराब बनाने में सलिंप्त राम दुलारी, चंद्रावती, केसरी, दुखरानी, मुन्नी, सुकराती, सुरेश कुमारी, सावित्री, शोभारान ,बालकराम, बंशीलानल व नरेश को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया। छापामारी के दौरान आबकारी के निरीक्षक अरविंद सिंह, दिनेंद्र सिंह, आशुतोष उपाध्याय व अर्चना पांडेय, चालक जावेद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।