टीटीई ने दारोगा से मांगा टिकट तो बोला- ट्रेन से नीचे फेंक दूंगा

Share

बरेली। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 03307) में जीआरपी के दारोगा ने चेकिंग के लिए पहुंचे टिकट निरीक्षक (टीटीई) से अभद्रता की। यही नहीं, दारोगा ने गाली-गलौज के साथ ही ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी। मामले में टिकट निरीक्षक ने उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक (वाणिज्य) तक शिकायत पहुंचाई है।

शाहजहांपुर स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक संजीव कुमार के मुताबिक 28 मार्च को उनकी ड्यूटी गंगा सतलज एक्सप्रेस में लखनऊ से सहारनपुर के लिए बतौर कंडक्टर लगी थी। रामपुर स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी। टीटीई संजीव कुमार एसी कोच में चढ़े यात्रियों का आरक्षण टिकट जांच रहे थे। एसी कोच में एक दारोगा पूरी सीट पर लेटा हुआ मिला। दरोगा की पहचान सहारनपुर जीआरपी में तैनात फिरोज खान के रूप में बताई जा रही है।

बकौल टीटीई दारोगा से ट्रेन में सफर करने संबंधी टिकट या अन्य वैध दस्तावेज मांगा। आरोप है कि इस पर दारोगा भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए नौकरी से हटवाने और यहां तक कि ट्रेन से फेंकने की भी धमकी दी। पूरे घटनाक्रम का कुछ यात्रियों ने वीडियो बना लिया। अब बतौर साक्ष्य वीडियो देते हुए पूरा मामला उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय तक पहुंचाया गया है। इस मामले की जांच के निर्देश जारी होने के बाद दारोगा की मुश्किल बढ़ सकती है।

उरमू ने एडीजी जीआरपी तक पहुंचाई शिकायत

टीटीई को गाली देने और ट्रेन से फेंकने की धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (उरमू) सक्रिय हो गई है। संगठन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने आन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ के गाली-गलौज और ट्रेन से फेंकने की धमकी देने वाली दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग एडीजी जीआरपी और एसपी जीआरपी से की है।