लखनऊ। आशियाना स्थित एक ज्वैलर्स के यहां दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लाखों के सोने और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बदमाशाें ने लगभग 500 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी लेकर भाग गए। आशियान थाना क्षेत्र में दीपक रस्तोगी पुत्र अरुण कुमार रस्तोगी निवासी नाथ ज्योलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार को दुकान पर तीन व्यक्ति आये थे, जिसमे एक ने हेलमेट व दो मास्क लगा रखा था। एक आदमी दुकान में घुसा और कुछ जेवर दिखाने को कहा, जिसके बाद दो आदमी और दुकान के अंदर आ गए, और पिस्टल दिखाकर सोने चांदी के जेवरात लेकर चले गए। दीपक ने पुलिस को बताया कि बदमाश 500 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी लेकर गये है। बाकी मिलान कराने के बाद लिस्ट दी जायेगी। प्रभारी निरीक्षक आशियाना मौके पर मय पुलिस बल के मौजूद है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। अपराधियों की धर पकड़ हेतु टीमें लगा दी गई है।