मेरठ। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मेरठ से है करीबी रिश्ता। वह मेरठ के दामाद हैं। इनकी पत्नी का नाम रश्मि त्यागी है। रश्मि मेरठ के कैलाशपुरी की रहने वाली हैं। नौ दिसंबर 1998 में इनकी शादी हुई थी।
ढोल नगाड़ों से मनाई ससुराल में खुशी, पड़ोसियों को बांटी मिठाई
तीरथ सिंह की सास ने संस्कृत में मंत्रोच्चारण करके अपने दामाद को शुभकामनाएं दी।
सास सुषमा त्यागी ने बताया कि रश्मि ने बहुत साथ दिया। साथ ही कहा कि तीरथ सिंह इतना अच्छा काम करें जितना किसी और ने न किया हो। देश के लिए बेहदत काम करें। रश्मि और तीरथ की शादी 9 दिसंबर 1998 को हुई थी। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मंत्री पद का चुनाव लड़ा था। रश्मि त्यागी मिस मेरठ और मिस आर जी रही हैं।