चंद घण्टों में कर दिया पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा

Share

गाजियाबाद । थाना मसूरी क्षेत्र के शताब्दीपुरम की सरस्वती विहार इलाके में स्थित एक घर में लूटपाट के बाद घर की महिला और बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर की हत्या और घर में मौजूद तीन बच्चों को घायल कर दिया गया था। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से स्पेशल टीम गठित करते हुए इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए चंद घंटों में ही एक परिचित महिला और उसके प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी एक पिस्टल के अलावा जिस चाकू और सिलबट्टे से हत्या की गई थी वह भी बरामद कर लिया गया है।

इस पूरी वारदात की साजिश रचने वाली और अपने प्रेमी के साथ लूट एवं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली उमा नाम की महिला ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए काफी पहले से योजना तैयार की थी और अपने प्रेमी सोनू नाम के युवक के साथ मिलकर शनिवार की देर रात दोनों ही उनके घर पर गए वहां पहले दोनों ने चाय पी और इसी दौरान उसके प्रेमी सोनू ने घर में मौजूद महिला और ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर को गोली मारी ।

उसके बाद चाकू और सिलबट्टे से उनकी हत्या कर दी गई ।इस दौरान तीनों बच्चे भी घायल हो गए थे ।उसके बाद घर में रखी ज्वेलरी लेकर वह फरार हो गए थे। उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना मसूरी इलाके की शताब्दीपुरम की सरस्वती विहार कॉलोनी के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी। कि वहां स्थित एक घर में लूटपाट के बाद घर की महिला और एक टीचर की हत्या कर दी गई है और 3 बच्चे घायल है ।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया और घर कि मृतक महिला और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली मृतक टीचर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उनका ही एक परिचित वारदात से पहले घर आया था । पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की और देर रात इस वारदात को अंजाम देने वाली उनकी परिचित उमा नाम की महिला और उसके प्रेमी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के कब्जे से लूटी हुई ज्वेलरी एक पिस्टल और जिस चाकू और सिलबट्टे से हत्या की गई वह भी बरामद कर लिया गया है।