नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। BSE Sensex 434.93 अंक यानी 0.85 फीसद लुढ़ककर 50,889.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। लगभग सभी सेक्टर्स के शेयरों में बिकवाली की वजह से NSE Nifty 15,000 अंक के नीचे आ गया। NSE Nifty 137.20 अंक या 0.91 फीसद की गिरावट के साथ 14,981.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो शुक्रवार को सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ बंद हुए। निफ्टी पर ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, UPL, इंडसइंड बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, गेल और HUL के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
Sensex पर ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.06 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, मारुति, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.97 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, डॉक्टर रेड्डीज, एनटीपीसी, रिलायंस, बजाज फिनजर्व, टीसीएस, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
रिलायंस सिक्योरिटीज में प्रमुख (स्ट्रेटेजी) बिनोद मोदी ने कहा कि लगभग सभी सेक्टर्स में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बैंक और ऑटो इंडेक्स में दो-तीन फीसद का करेक्शन देखने को मिला। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स में पांच फीसद की जबरदस्त टूट दर्ज की गई, जिसमें पिछले पांच कारोबारी सत्र में लगातार बढ़त देखने को मिली थी।
अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, दूसरी ओर शंघाई, हांगकांग और सिओल में शेयर बाजारों में बढ़त रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में मध्याह्न सत्र में बढ़त देखने को मिली।