भारत बंद का गाजियाबाद में रहा बंद का मिलाजुला असर

Share

गाजियाबाद। कॉंफ्रेंडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दावा किया है कि आज यानी 26 फरवरी को पूरे देश भर के बाजार बंद रहेंगे और आठ करोड़ व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे हालांकि इस बन्द का गाजियाबाद में असर बहुत ही कम देखने को मिल रहा है । हालांकि यहां कुछ व्यापारी संगठनों ने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की है ।

इन व्यापारियों की मांग है की जीएसटी के बेतुके और तर्क इन प्रावधानों को वापस लें और ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है हालांकि व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की जटिलता बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से व्यापारियों को परेशानी हो रही है जिसके चलते व्यापारियों ने 26 फरवरी यानी कि आज बंद का आह्वान किया है लेकिन ज्यादातर इलाकों में बंद का असर बहुत ही कम देखने को मिल रहा है ।

वही गाजियाबाद ट्रक एशोसिएशन ने भी आज केट के बन्द समर्थन किया है । डीजल के बढ़ते दामों को लेकर यह समर्थन किया गया है । गाजियाबाद में बंद का असर भी मामूली ही नजर आ रहा है । यहां एक मार्केट के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर जरूर सरकार से जीएसटी और ई कॉमर्स बंद करने की बात की। बाकी पूरा शहर खुला रहा। हालांकि गाजियाबाद ट्रक एशोसिएशन के बन्द के समर्थन के बाद कुछ ट्रकों के पहिये जरूर थमे दिखे । लेकिन सड़क पर वाहन फराटे दार दौड़ते नजर आए। और बन्द का असर मामूली नजर आया।