रेल रोको आंदोलन में नजर आई किसानों की गांधीगिरी

Share

गाजियाबाद। कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों का ट्रेन रोको आंदोलन है। जिसके तहत आज किसान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को माला पहनाने के लिए माला लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे नजर आए वहीं पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रतिद्वंद्वी किए थे जिसके चलते हैं विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पुलिस बेहद सजग और सतर्क नजर आई।

किसानों ने विरोध का नया तरीका निकाला जहां उन्होंने ना सिर्फ रेल कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाई बल्कि यात्रियों को भी दूध एवं मट्ठा पिलाया। रेल रोको अभियान का सबसे अधिक प्रभाव देहात क्षेत्र में ही नजर आया। इस मौके पर एसपी देहात इरज़ राजा ने कहा कि किसान आंदोलन के अंतर्गत रेल रोको अभियान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की सारी तैयारियां 1 दिन पूर्व भी कर ली गई थी इसके अलावा खुफिया विभाग को भी जिम्मेदारी पर लगाया गया था कुल मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त दुरुस्त रही जिसके चलते हैं सभी चीजें बेहद सरलता के साथ संपन्न हो गई।