डिजिटल लेनदेन में WhatsApp को हुआ भारी नुकसान, PhonePe ऐप ने मारी बाजी, देखें बाकी ऐप की पूरी लिस्ट

Share

नई दिल्ली। WhatsApp पेमेंट फीचर को जनवरी 2021 में नुकसान उठाना पड़ा है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से जारी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के डेटा के मुताबिक WhatsApp से होने वाले यूपीआई बेस्ड डिजिटल लेनदेन में दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी में 2021 में करीब 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। इस दौरान 5,60,000 ट्रांजैक्शन हुये, जो कि दिसंबर में 8,10,000 थे। वही दूसरी तरफ PhonePe लगातार लीडिंग UPI ऐप बना हुआ है। इसका मार्केट शेयर 41.21 फीसदी है। जनवरी 2021 में कुल 56 UPI ऐप से करीब 2.35074 बिलियन ट्रांजैक्शन हुये हैं। वही PhonePe के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम Google Pay का आता है। 

WhatsApp को हुआ भारी नुकसान 

Facebook ओन्ड ऐप WhatsApp के जनवरी के पेमेंट वैल्यूम में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि 36.44 करोड़ रहा। इससे पहले दिसंबर में यह आंकड़ा 29.72 करोड़ रुपये था। WhatsApp को पिछले साल नवंबर में ही भारत में पेमेंट फीचर ऐड करने की इजाजत मिली थी। वही PhonePe को जनवरी में 968.72 मिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन हासिल हुये हैं, जिसकी कीमत 1,91,973.77 करोड़ रुपये है। PhonePe के ट्रांजैक्शन वैलयूम में 7.39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है, जो कि दिसंबर में 902.03 मिलियन था। 

बाकी ऐप से होने वाले ट्रांजैक्शन की डिटेल 

  • PhonePe के बाद भारत में Google Pay से जनवरी में सबसे ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन हुआ है। Google Pay को 853.53 मिलियन ट्रांजैक्शन हासिल हुये हैं, जिसकी कीमत 1,77,791.47 करोड़ रुपये है। Google app का ट्रांजैक्शन वैल्यूम दिसंबर में 0.1 फीसदी बढ़कर 854.49 मिलियन हो गया है, जो कि दिसंबर में 176,199.33 करोड़ रुपये था। Google Pay का मार्केट शेयर जनवरी में 36.31 फीसदी रहा है।
  • Paytm पेमेंट बैंक को 281.18 मिलियन ट्रांजैक्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इससे जनवरी में कुल 33,909.50 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस दौरान Paytm पेमेंट का मार्केट शेयर 14.15 फीसदी रहा। इसमें दिसंबर के 8.36 फीसदी के मकाबले 9.6 फीसदी का इजाफा देखा गया है।
  • Amazon Pay को 46.30 मिलियन ट्रांजैक्शन मिले हैं. इसकी कीमत 4,044.38 करोड़ रुपये है। साथ ही मार्केट शेयर 1.97 फीसदी रहा।
  • NPCI के  BHIM ऐप को 7,462 करोड़ रुपये के 23.38 मिलियन ट्रांजैकशन जनवरी में मिले हैं। इसमें 5.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। भारत में जनवरी 2022 में हुए UPI ट्रांजैक्शन में 3.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।