नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार काफी सख्त रुख अपना रही है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा है कि मौजूदा कोविड संबंधी दिशा-निर्देश आगामी 31 मार्च तक जारी रहेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य और केंद्र शासित राज्यों को वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के आदेश भी दिए हैं। बता दें कि देश में कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन बीते दिनों में इनमें फिर से इजाफा देखा गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, केरल के अलावा कई राज्यों में नजर आया है।