पुलिस की पकड़ से अब तक दूर हैं शातिर ठग

Share

गाजियाबाद । थाना कौशाम्बी क्षेत्र के वैशाली में विदेश भेजने के नाम पर बिहार यूपी के बेरोजगार युवकों को कुवैत भेजने के लिए पर युवक ₹60000 ले लिए उनके पासपोर्ट भी अपने कब्जे में ले लिए और ऑफिस बंद कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत थाना कौशांबी गाजियाबाद में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होने के बाद आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है या यूं कहें गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार करना नहीं चाहती है।

जबकि दूसरी तरफ गाजियाबाद पुलिस विदेश भेजने के नाम पर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर खुलासा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है। मगर जिस मामले में मुकदमा कायम है उनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं कर पा रही है। आखिर में ऐसा क्यों अक्टूबर 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ है कई बार बिहार से युवक कौशाम्बी थाना का चक्कर लगाकर थक चुके हैं, मगर पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर लीपापोती कर रही है।

वही पीड़ित पंकज सिंह कहना है की पुलिस लगता है कि आरोपियों को बचा रही है। हम लोग गाजीपुर, बिहार, बक्सर से बार-बार कैसे आ पाएंगे हम लोग पहले ही बेरोजगार हैं। हम लोगों के पास आने जाने के लिए किराया तक नहीं है। हमारे पास गाजियाबाद में रहने का कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में कौशांबी पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि अब वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शरण में जाएंगे और गुहार लगाएंगे ।