मंत्र उच्चारण के साथ किया गया अंडर ग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन

Share

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर को कचरा मुक्त करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं एवं एक अनोखी पहल से शहर को सुन्दर बनाया जा रहा है। जिस के क्रम में महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा राजनगर सेक्टर 7 स्थित ग्रीन बेल्ट किनारे अंडर ग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया।

ऐसे ही शहर में निम्न स्थानों से कूड़ा निस्तारण के लिए पांच जोनो में(राज नगर सेक्टर 7 कविनगर जॉन,सर्वोदय हॉस्पिटल के पास कविनगर जॉन, संतोष मेडिकल कॉलेज के पास विजय नगर जॉन, वंदना फार्म हाउस के पास वसुन्धरा जॉन, एवं हिंडन मोक्षस्थल के पास सिटी जॉन) अंडर ग्राउंड डस्टबिन लगाए गए, जिसने गीला कचरा तथा सूखा कचरा हेतु दो अलग अलग बॉक्स की सुविधा दी गई है तथा कूड़े को इस तरह सेग्रिगेट किया गया है, दोनों बॉक्स में एक-एक टन कचरे की क्षमता है और इस प्रणाली से लगभग 10 टन कूड़े का निस्तारण किया गया है यह अंदर ग्राउंड डस्टबिन को भरने पर RC गाड़ी के माध्यम से निकाल कर खाली किया जाएगा, साथ ही अंडर ग्राउंड डस्टबिन के लगने से शहर में कूड़ा दिखना बंद हो जाएगा और यह डस्टबिन बाहर से भी बहुत सुंदर दिखाईं पड़ता है।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात,नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार,पशु चिकित्सक अधिकारी अनुज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।