शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती, जीडीए सचिव नाराज

Share

गाजियाबाद। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण न किए जाने के मुददे को लेकर जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने गहरी नाराजगी जतायी है। तमाम संबंधित अधिकारियों को पोर्टल से जुडी शिकायतें निस्तारित किए जाने के आदेश दिए है। तमाम संबंधित अधिकारियों को पोर्टल से जुडी उन तमाम शिकायतों की सूची जारी की है जो समय से निस्तारित न होने के चलते डिफाल्टर घोषित कर दी गई है। पता चला कि सबसे ज्यादा 20 प्रवर्तन जोन 7 से जुडी शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में चली गई है।

इसी तरह से प्रवर्तन जोन 4 से जुडी लंबित 26 शिकायतों में 16 तथा प्रवर्तन जोन 8 से सबंधित 32 में से 12 तथा मुख्य अभियंता कार्यालय से जुडी 22 में से 11 डिफाल्टर घोषित हो गई है। इसके अलावा प्रवर्तन जोन छह की 14 में से 7 तथा प्रवर्तन जोन तीन की 13 में से 7 एवं प्रवर्तन जोन 8 की सात शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में चली गई है जबकि संपत्ति जोन 8 की आठ शिकायतों में से 7 एवं संपत्ति जोन 3 की आठ में से 7 तथा उद्यान विभाग की 5 में से चार शिकायतें डिफाल्टर घोषित कर दी गई। प्रवर्तन जोन 5 की 3 में से दो शिकायतें डिफाल्टर घोषित हो गई है।