जयंत चौधरी ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर बढ़ाया किसानों का हौसला

Share

गाजियाबाद। दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के अंदोलन का मामला पल-पल करवट बदल रहा है। जहां कल तक किसान धरना स्थल से रवाना होते हुए दिखाई दे रहे थे वही राकेश टिकैत के भावुक आह्वान ने आंदोलन की दिशा बदल दी है इसी क्रम में रालोद नेता जयंत चौधरी भी किसानों के बीच पहुंचे जिन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

जयंत चौधरी ने कहा कि बागपत में भी किसानों पर अत्याचार किए गए हैं जहां उनको धरना स्थल से हटाया गया है जबकि मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत किसानों का रुख साफ कर देगी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार काले कृषि कानून वापस नहीं लेती। किसान ना तो थका है, ना हारा है ना पीछे हटा है।

गौरतलब है कि अब तक जहाँ किसान आंदोलन को 65 दिन हो चुके हैं वहीं कल रात ये लग रहा था कि अब धरना खत्म हो जाएगा मगर किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं ने इस आंदोलन को नई रूप रेखा दे दी।