गजियाबाद। जिले की 161ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। इस बार खोडा के नगरपालिका बन जाने के बाद से एक ग्राम पंचायत कम हो गई हैं। वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर ग्राम क्षेत्र और जिला पंचायतों का पुनर्गठन हो चुका है। मतदाता सूची का भी 22 जनवरी को अंतिम प्रकाशन होना है। प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव व सहायक निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह की चेतावनी के बाद भी विभागों ने पंचायत चुनाव के लिए कर्मचारियों की सूची नहीं भेजी है। ये लापरवाही तब बरती जा रही है, जबकि शासन स्तर से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेज चल रही हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन जिस तरह से शासन और प्रशासन स्तर से तैयारियां चल रही हैं, उसके अनुसार, जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है। गाजियाबाद में इस बार 161ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। इस बार खोडा ग्राम पंचायत कम हो गई हैं। वर्ष 2011की जनसंख्या के आधार पर ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों का पुनर्गठन हो चुका है। मतदाता सूची का भी 22 जनवरी को अंतिम प्रकाशन होना है। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में दावेदारों ने भी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गली-गली होर्डिंग-बैनर नजर आने लगे हैं। लेकिन सरकारी विभाग इससे दूरी बना रहे हैं।
सभी विभागों को बीते 31 दिसंबर तक अपने-अपने के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भेजनी थी। ताकि त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ), जोनल मजिस्ट्रेट (जेडएम), सेक्टर मजिस्ट्रेट (एसएम), मतदान और मतगणना के लिए कार्मिकों का चयन किया जा सके। इसके लिए सभी विभागों से अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम मांगे गए थे। चार जनवरी तक भी ये नाम नहीं भेजे गए। इस पर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/एडीएम वित्त ने नाराजगी जताई और दो दिन का समय दिया।