एसएसपी ने केक काटकर बढ़ाया पुलिसकर्मियों के हौसला

Share

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहा एसएसपी सुरक्षा प्रबंधों व चेकिंग का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर निकल गए। इस दौरान नवयुग मार्केट व आसपास गस्त और ड्यूटी कर रही पुलिस टीमों का गस्त मिलान किया गया। वही गस्त मिलान के दौरान एसएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों ने कड़कती ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर हौसला अफजाई कर नव वर्ष की बधाई दी।एसएसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए इस साल भी इमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। एसएसपी को नववर्ष पर अपने बीच पाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी प्रथम, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।