गाजियाबाद। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर सीडीओ अस्मिता लाल ने जिला मुख्यालय के महात्मा गाँधी सभागार में नये वर्ष पर शुक्रवार को बैठक की। निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए अब तक जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिग दी गई है, उनकी परीक्षा कराई जाएगी। उसमें सफलकर्मी ही टीकाकरण के लिए मान्य होंगे। सीडीओं के मुताबिक टीकाकरण संबंधी 15 प्रश्नों का प्रश्नपत्र तैयार कराकर परीक्षा ली जाएगी। असफल होने वाले कर्मियों की दोबारा ट्रेनिग कराई जाएगी। उन्होने कहा कि टीका लगने के बाद लाभार्थी को कम से कम 30 मिनट आब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इस बीच इसकी सतत निगरानी की जाएगी।
उन्होनें निर्देश दिया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर मानक के अनुसार तैयारी के बारे में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी लिखित रूप से प्रमाण पत्र जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सीडीओं ने निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक, पैथालाजी, यूएसजी सेंटर के कार्मिकों की सूची उपलब्ध न कराने पर उनका पंजीकरण तत्काल निरस्त करें। साथ ही पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, नगर पालिका विभाग से कार्मिकों का डाटा कोविड पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए निर्देशित किया है।
सीडीओं ने ब्रिटेन से आए व्यक्तियों की निगरानी का निर्देश दिए। बताया गया कि कोविड जांच कराये जा चुके शासनादेश के अनुसार सभी व्यक्तियों को 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) सभी का फालोअप कर रही है। बैठक में परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,डीडीओं भालचंद्र त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।