गाजियाबाद । आज कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का दूसरा चरण चल रहा है। इसके तहत 44 सेंटर पर ड्राइ रन किए जा रहे हैं। हर सेंटर पर 15 ट्रायल किए जाने हैं। ड्राई रन का पहला चरण 5 जनवरी को हुआ था।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि 16 तारीख से एक्चुअल वैक्सीनेशन शुरू होगी जो कि 7 सेंटर पर की जाएगी और पहले चरण में 700 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। एक्चुअल वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग देने के लिए ही ड्राई रन किए जा रहे हैं ताकि वैक्सीनेशन में किसी तरह की समस्या ना उत्पन्न हो।
पहले चरण के ड्राई रन में जो कमियां थी उसको दूसरे चरण के ड्राइ रन में दूर किया जा रहा है और अभी तक का ड्राइ-रन संतोषजनक है। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि 16 जनवरी से शुरू होने वाला वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरे जनपद में व्यवस्थित ढंग से होगा और बिना किसी बाधा के साथ उस दिन 700 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। जिलाधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर चल रहे हैं ड्राई रन का आज निरीक्षण भी किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।