गाजियाबाद। पूरे देश में आज मकर संक्रांति का त्यौहार है।इस त्यौहार पर गंगा स्नान सबसे पवित्र माना जाता है।हालांकि आज गाजियाबाद में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और गंगनहर पर भी कोहरे का प्रकोप बरकरार दिख रहा है लेकिन आस्था पर ठंड कमजोर पड़ती नजर आ रही है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मुरादनगर क्षेत्र गंग नहर के ठंडे पानी में स्नान कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर गंगनहर स्थित मंदिर के महंत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति को श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना करती है हालांकि इस दौरान बेहद अधिक ठंड होती है फिर भी श्रद्धालुओं के जोश,आस्था और भक्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति में गंगा स्नान के चलते पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे साथ ही गाइडलाइन जारी की थी कि कोरोनावायरस की मौजूदगी अभी बरकरार है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना है।
