गाजियाबाद । प्रदेश शासन द्वारा ग्राम पंचायत की तैयारी करने के उद्देश्य से जहां एक तरफ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को परिसीमन और आरक्षण वह वोटर लिस्ट में संशोधन की जिम्मेदारी सौंपने का कार्य सौंपा गया है। वही ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद जिला पंचायत सदस्य भी अब साम दाम दंड भेद की रणनीति पर अमल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वार्ड नंबर 10 और 11 से करीब 60 नाम अब तक सामने आए हैं। जिनमें कुछ डमी उम्मीदवार भी दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा मजबूत प्रत्याशी और डमी उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां बिछाने के उद्देश्य से वोटरों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बता दें कि पूर्व में वार्ड नंबर 11 से यासीन मेवाती उर्फ सीनू प्रधान को जनता ने ऐन वक्त पर चुनाव जिताकर जिला पंचायत सदस्य बनाने का कार्य किया था। वही इस बार फिर सीनू प्रधान जोर शोर से ताल ठोक कर चुनाव जीतने की जुगत में तमाम हथकंडे अपनाने का कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनके पीछे उनके ही अपने कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं। और उन्हें चुनाव हराने की हरसंभव प्रयास में जुटे हैं। फिलहाल सीनू प्रधान ने अपनी चुनाव की जिम्मेदारी अपने कुछ खास सिपहसालारो को सौंपी है, जो रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। अगर वार्ड नंबर 10 की बात की जाए तो जिला पंचायत सदस्य पति हाजी जुल्फिकार चौधरी भी पूरे साम दाम दंड भेद की रणनीति पर कार्य करते हुए अपने वोटरों को लुभाने के उद्देश्य से गांव गांव घूम कर उन्हें लुभाने का कार्य कर रहे हैं ।
हालांकि इस वार्ड में अब तक करीब 30 नाम सामने आए हैं। जो चुनाव लड़ने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं। अगर सूत्रों की बात की जाए तो उनमें से कुछ डमी उम्मीदवार भी दिखाई दे रहे हैं, जो केवल प्रत्याशियों को डराने के उद्देश्य से ही अपना प्रचार कर रहे हैं। और या चुनाव को दिलचस्प बनाने का बहाना ढूंढ रहे हैं। वार्ड 10 और 11 रजापुर ब्लॉक का सबसे संवेदनशील इलाको में गिनती गिनी जाती है। क्योंकि दोनों ही वार्डों में नाहल, मसूरी, कुशलिया, ढबारसी, मिसल गढ़ी, मटियाला और अन्य एक दर्जन से ज्यादा गांव आते हैं।
फिलहाल जिला पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज दिखाई दे रही हैं और जगह-जगह बैठके कर वोटरों को लुभाने का कार्य जारी है। अब देखना होगा कि आने वाले जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर ऊंट किस करवट बैठेगा और प्रत्याशी कौन सी रणनीति पर वोटरों को लुभाने का कार्य करेंगे, जो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है।