किसान आंदोलन के बाद चारों तरफ जाम का जाल

Share

गाजियाबाद। किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद अभी भी दिल्ली और नोएडा में कई सड़कों को बंद किया गया है। इस वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट जिले के सभी बॉर्डर खुले हुए हैं। बदरपुर और कापसहेड़ा जैसे बॉर्डर से ट्रैफिक की आवाजाही बनी हुई है, वहीं दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भी कोई अव्यवस्था नहीं है।

पुलिस का कहना है कि नोएडा आने जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर का इस्तेमाल होता था, लेकिन उसके बंद होने के कारण अब डीएनडी और कालिंदी कुंज से नोएडा जा सकते हैं।नोएडा से दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाइवे पर ट्रैफिक हैवी है। कालिंदी कुंज से नोएडा और नोएडा से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक के लिए दो लेन बंद हैं, जिससे भारी जाम लग रहा है।गाजीपुर मंडी, एनएच-9 और एनएच-24 को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को शाहदरा, करकरी मोड़ और डीएनडी का प्रयोग करने को कहा गया है।गाजियाबाद और दिल्ली बवाल को देखते हुए एनएच 9 पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार का रास्ता खुला रहेगा। हापुड़ और दादरी से आने वाली ट्रैफिक यूपी गेट की ओर जाने से रोकने के लिए लाल कुआं के रास्ते जीटी रोड की ओर डायवर्ट होगा।