पदभार बदलें 13 आइपीएस अधिकारियों के

Share

देहरादूनः  शासन की ओर से  13 आइपीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव में तबादले किए गए हैं। शुक्रवार  को गृह सचिव नितेश कुमार झा की ओर से इस विषय में आदेश जारी किए गए। आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार अमित कुमार सिन्हा को पी. एंड. एम का अतिरिक्त प्रभार, पुलिस महानिरीक्षक पी.एंड.एम वी. मुरूगेशन को साईबर अपराध एंव एस.टी.एफ, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना ए पी अंशुमान को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया । इसके अलावा अन्य दस वरिष्ठ अधीक्षकों का तबादला भी किया गया।