गाजियाबाद। तमिलनाडु राज्य के तंजावुर शहर में भारतीय जनता पार्टी, तमिलनाडु द्वारा “किसान सम्मेलन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद व भारत सरकार में सड़क परिवहन तथा राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि किसान कानून ऐतिहासिक एवं समृद्ध किसान की परिकल्पना से परिपूर्ण है लेकिन विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए भ्रम की स्थिति फैला रहा है। ऐसे में जल्द ही किसानों के साथ बातचीत के बाद रास्ता निकाल लिया जाएगा और किसान कृषि कानूनों के साथ आर्थिक उन्नति समृद्धि का इतिहास रचाएंगे। श्री सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्नदाताओं के हितों में सराहनीय कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया तथा किसान-बंधुओं से विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचने का आग्रह भी किया।
गौरतलब है कि साथ ही कार्यक्रम में तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल. मुरुगन, प्रदेश उपाध्यक्ष एम. मुरुगानन्दम तथा अन्य सम्मानित पदाधिकारी-गण भी सम्मिलित रहे।