गाज़ियाबाद। इंदिरापुरम में रहने वाले सज्जाद आबिद को डिजिटल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। सज्जाद आबिद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) में वैज्ञानिक-बी के पद पर हैं। सर्विस प्लस प्रोजेक्ट के लिये उनका चयन इस अवार्ड के लिये हुआ था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्र के कानून मंत्री एवं इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रोधोगीकिरवि शंकर प्रसाद ने उन्हें डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। ऐसे मौके पर श्री अब्बास ने कहा कि वे अपने सीनियर और साथियों के बेहद शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा सहयोग दिया साथ ही वे केंद्र सरकार के आभारी हैं कि केंद्र सरकार ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना।