मोदीनगर। अक्षय हत्याकांड में फरार चल रही 15 हजार रुपये की ईनामी आरोपी महिला ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर गाजियबाद की अदालत ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही थी। पुलिस का दावा है कि अक्षय सांगवान की हत्या गांव तिबड़ा निवाड़ी दीपेन्द्र की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी बहन रुबी करने करवाई थी। पुलिस इस हत्याकांड में कई शुटरों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है।
थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में आया था कि अक्षय की हत्या कराने के लिए रुबी की मां अरुणा देवी ने अपनी दो बीघा जमीन बेची थी। कृषि भूमि बेचकर जो पैसा मिला था ,उसे ही शुटरों को दिया गया था।पुलिस ने अरुणा को भी हत्याकांड में 120 बी का आरोपी बना रखा था और उस पर 15 हजार रुपये का ईनामी घोषित करा दिया गया था। थानाप्रभारी ने बताया कि अरुणा देवी के मकान की कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। उसके मकान के बाहर मुनादी भी करवा दी गई थी। कुर्की होने से पहले ही अरुणा ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस इस हत्याकांड में सिर्फ दो शुटरों को ही गिरफ्तार कर पाई है। अधिकांश ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।