किसानों के आंदोलन को समर्थन करना कौन सा अपराध है: सत्यपाल चौधरी

Share

गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने किसान आंदोलन को समर्थन करने पर आठ दिसंबर को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयकों का विरोध करना क्या अपराध है? खेती विधेयकों से किसान के साथ मजदूर और आम नागरिक भी बर्बाद हो जाएंगे,इसलिए पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने किसानों का साथ देने का फैसला लिया था। बल्कि सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसान नेता ने गुरनाम सिंह से व्यापक वार्ता के बाद ही चंद्रशेखर ने किसान मजदूर एकता के वास्ते इस आंदोलन को समर्थन दिया था।

कलेक्टेट स्थित मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेसवार्ता में सत्यपाल चौधरी इस बात पर भी क्षुब्ध दिखे कि भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का आंदोलन करने वालों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। ऐसे में किसानों के आंदोलन का कौन समर्थन करेगा। हालाकि, उनका कहना है कि कोई कितना भी जोर लगा ले, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी इस काले कानूनों को लेकर देश बचाने की लड़ाई लड़ती रहेगी। बता दें कि लाठी चार्ज के दौरान आजाद समाज पार्टी के चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और सात लोगों को गिरफ्तार करके डिटेन करने के बजाए मुकदमा लिख दिया गया।

सतपाल चौधरी ने आरोप लगाया कि डिटेन करने तक तो ठीक भी था,लेकिन लाठी चार्ज करना और फिर मुकदमा लिखना ये भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है। प्रेसवार्ता में सदस्य कोर कमेटी के सद्स्य निजाम चौधरी, इमरान खान, जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार, कपिल आजाद आदि मौजूद रहे।