गाजियाबाद। किसानों के समर्थन में सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसानों के समर्थन व सरकार के विरोध में सपाईयों ने जमकर नारेबाजी की व राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की मांगों को मानने की अपील की गई।
सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि सरकार किसानों के आवाज को अनसुना कर रही है। बीते 15 दिनों से किसान खुले आसमान के नीचे विरोध दर्ज कराने के लिए पड़ा है। कड़कड़ाती ठंड में किसानों की सुनने की बजाय सरकार कहीं और ही व्यस्त है। वह अपने पूंजीपति मित्रों की भलाई के लिए योजनाएं बनाती है। वह बिना जनता की राय के बिल बना देती है। जबकि लोकतंत्र कहता है कि जनता के लिए कोई भी कानून जनता की राय के बगैर ना बनाया जाए। लगता है सरकार की जनता की राय की कोई चिंता नहीं है।
वही इस मौके पर एमएलसी एवं पूर्व मंत्री आशु मलिक ने कहा कि किसानों की समस्या लंबे समय से कायम है। गन्ने की फसल का बकाया किसानों को नहीं मिला। गेंहू का बाजार भाव बेहद कम है। सरकार इन समस्याओं को खत्म करने के बजाय इस ओर ध्यान दे रही है। कि कैसे पूंजीपतियों की जेबों को भरा जाए। सरकार की यह मनमानी रूकनी चाहिए। यदि किसान किसी कानून का विरोध कर रहा है तो उस कानून को खत्म होना चाहिए।
इस दौरान आदि मौजूद रहे।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, सपा जिला सचिव वीरेंद्र यादव, हिमांशु पाराशर,आदिल मलिक, मनोज पंडित, विक्रांत पंडित, इमरान रिजवान, चांद कौसर, फारुख कुरेशी, फुरकान कुरेशी, आसिफ चौधरी प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।