गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने किसान घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गांव में जाकर के अलाव जलाकर चौपाल लगाई। इस दौरान तीनों किसान विरोधी बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के नेतृत्व में जिला और महानगर में विभिन्न गांव में समाजवादी किसानों की चौपाल लगाई गई। जिसमें विकास यादव जिला पंचायत सदस्य के संयोजन में गांव सुराना मनीषा त्यागी के संयोजन में गांव काकड़ा , सुरेंद्र कुमार मुन्नी और आदेश शर्मा के संयोजन में गांव हरसाव में सचिन चौधरी महानगर सचिव के संयोजन में गांव महरौली राजदेवी चौधरी और किरण कालिया महानगर अध्यक्ष महिला सभा के संयोजन में गांव करहैड़ा राकेश यादव प्रमुख महानगर उपाध्यक्ष के संयोजन में गांव पूठी मे किसानों की चौपाल लगाई गई।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि आज लगभग पूरा एक महीना किसानों को धरने पर बैठे हुए हो गया है, मगर देश की सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले रही है। सर्दी के समय में तापमान चार डिग्री तक पहुंच जाता है। मगर उसके बावजूद किसान धरने पर बैठा है। कई किसानों ने सरकार को जगाने के लिए आत्महत्या तक कर ली परंतु उसके बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश के किसानों को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी किसानों की जायज लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ी है। जबतक की ये सरकार तीनों काले कानूनों को वापस ना ले लेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विरेंदर यादव, एडवोकेट हिमांशु पाराशर, नीरज त्यागी, दिलशाद इस्लाम, नितिन त्यागी, आशु अब्बासी,परवेज चौधरी, शोएब चौधरी, अंशु ठाकुर, मनोज पंडित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।