गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा लोहियानगर स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। राज्यपाल के नाम कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि रालोद किसानों की पार्टी है और हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती आई है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग रखी कि मोदीनगर शुगर मिल पर 300 करोड़ रुपये ब्याज सहित किसानों का बकाया है।
जिसका भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल किसानों को दिया जाए। शुगर मिल द्वारा नया गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से किया जाए। साथ ही पार्टी ने दिल्ली के चारों सरहदों पर किसान पिछले एक माह से ठंड में बैठे हुए किसानों का मुद्दा उठाया। साथ ही राज्यपाल से किसानों की समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने व तीनों कृषि बिलों को जल्द से जल्द रद्द कराने की मांग की।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू, महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, तेजपाल सिंह, ओडी त्यागी, एडवोकेट अजयवीर सिंह, दीपक नागर, उम्मेद पाल सिंह, अशोक तेवतिया, अजीत सिंह, शेर सिंह मोर्य, नरेंद्र, सत्पाल सिंह, विजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।