आइडिया बिल्डर्स के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Share

गाजियाबाद। जिला मुख्यालय पर आइडिया बिल्डर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की मांग की।

इस संबंध में रेड एप्पल रेजिडेंसी में मकान खरीदने वाले लोगों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद भी आइडिया बिल्डर के प्रमोटर्स के खिलाफ पुलिस दंडात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। तहसील कार्यालय गाजियाबाद के अनुसार मैसर्स आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स मिल नहीं रहे इसलिए उनकी संपत्ति सील कर दी गई है। उन्होंने बताया कि काफी समय से उत्तर प्रदेश रेरा द्वारा जारी वसूली प्रमाण पत्र की वसूली मैसर्स आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड से नहीं हो सकी है।

उन्होंने मांग कि प्रमोटर प्रतीक जैन, विजयंत जैन,राजकुमार जैन, अक्षय कुमार, नमन जैन, मंजू जैन, वीरेंद्र जैन और मुकेश गोस्वामी सभी प्रमोटर्स के पेन कार्ड जप्त किए जाएं। प्रमोटर्स के बैंक खाते सील किए जाएं और उनसे वसूली कर पीड़ित पक्ष को उनकी जीवन भर की जमा पूंजी लौटाई जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित खरीदार बैंक और किराए की संपत्ति के मासिक किराए से अभी तक मुक्त नहीं हो सके हैं। जिसके चलते पीड़ितों को विभिन्न वित्तीय संकटों से गुजरना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि इस मौके पर अभिषेक मोहन, अमित कुमार, अनिल सिंह, अनुपम सेठ, भास्कर भट्ट, चंद्र प्रकाश गोयल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह,नौशाद सैफी, प्रिंस पीयूष, राजपाल सिंह,रोबिन डबास, तुषार कुमार, विकास कमल, विवेक सचदेवा और ऋषभ महेश्वरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।