ज्वाइंट कमिश्नर का मोबाइल झपटकर फरार हुए बदमाश

Share

एक अन्य मामले में प्रिंसिपल की पत्नी के गले से भी मंगलसूत्र और हार झपटकर भागे बदमाश
गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वाइंट कमिश्नर का मोबाइल झपट लिया और आसानी से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र से प्रिंसिपल की पत्नी के गले से भी बदमाशों ने मंगलसूत्र और हार झपट लिया और दूर खड़े बाइक सवार अपने साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में लगी है।

कविनगर में रहने वाले नंदू लाल सोनी बिजनौर में जीएसटी विभाग में जॉइंट कमिश्नर है। उन्होंने बताया कि वह कविनगर रामलीला मैदान से शास्त्री नगर की तरफ इवनिंग वॉक करते हुए जा रहे थे। इस दौरान वह मोबाइल पर वर्क कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा आगरा में रहने वाले प्रभात कुमार वहीं पर एक कॉलेज में प्रिंसिपल है। उन्होंने बताया कि वह पत्नी नवनीता और परिवार के अन्य लोगों के साथ साले की शादी में रेलवे बारात घर में आए थे। बारात बुलंदशहर से आई थी।

उन्होंने बताया कि नाश्ता आदि करने के बाद वह जीटी रोड पर चढत कराने के लिए आ गए। बारात जैसे ही रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची तो बारात में एक बदमाश शामिल हो गया और मौका देखकर पत्नी के गले से मंगलसूत्र और हार झपटकर दूर खड़े बाइक सवार अपने साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि बदमाश चढत के दौरान बनाई जा रही वीडियो में कैद हुआ है। उसके आधार पर उसकी पकड़ पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।