दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए दिया ज्ञापन

Share

गाजियाबाद। दिंवगत पत्रकार विक्रम जोशी की पत्नी कविता जोशी ने अपने लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी ने सीएम की ओर से उनसे वादा किया था कि वह उन्हें सरकारी नौकरी दिलाएंगे। लेकिन अभी तक उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। पीडि़ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है और एक हते में नियुक्ति पत्र देने की मांग की है। पीडि़ता कविता जोशी का कहना है कि उनके पति की मृत्यु के बाद उनसे जिलाधिकारी ने तीन वादे किए थे।

जिसमें आर्थिक सहायता,बच्चों को शिक्षा दिलाने व सरकारी नौकरी आदि शामिल थे। इसमें से आर्थिक सहायता व बच्चों की शिक्षा का वादा तो पूरा कर दिया गया। लेकिन अभी तक सरकारी नौकरी का वादा जस का तस है। पीडि़ता का कहना है कि नौकरी के मामले में जिलाधिकारी लगातार हीलाहवाली कर रहे हैं। जब वह जिलाधिकारी से मिलने पहुंची तो डीएम सरकारी नौकरी के दावे से मुकर गए और प्राइवेट नौकरी दिलवाने की बात कहने लगे। कविता जोशी ने कहा कि अब परिवार की आय का कोई स्त्रोत नहीं है।

ऐसे में उनका नौकरी करना जरूरी है ताकि परिवार का गुजारा हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी से एक हते में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिलवाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर समय पर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जिला मुख्यलय पर बच्चों समेत धरना देंगी।

इसके बाद भी यदि प्रशासन ने मना किया तो वह लखनऊ में भी सीएम आवास के बाहर धरना देंगी। ठाकुर पंकज सिंह, लोकेश राय, अशोक कौशिक, अनुज चौधरी, तौशिक कर्दम, सुनील पवार, एसपी चौहान, सुनील यादव,अजय रावत, मुकेश कर्दम, नरेश सिघानिया, अशोक ओझा, हरि सिंह, संजय मित्तल, प्रवीण अरोरा, सैयद अली महेंदी, तेजस चौहान,पंकज राय, चंदन सिंह, नदीम चौधरी, मनोज कुमार, सुरेंद्र भाटी, मुकेश गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद थे।