गाजियाबाद । थाना क्षेत्र के गांव दीनानाथपुर पुठी के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उसकी जमीन को गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोगों ने दबंगता के चलते कब्जा कर लिया। यही नहीं कब्जा कर उस पर कार्य भी करने लगे। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी के चलते जिला अधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि संजय कुमार पुत्र सुखराम निवासी दीनानाथपुर पूठी का आरोप है कि गांव के ही दबंग लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसकी जमीन पर कई बार कब्जा करने का प्रयास किया, उसे धमकी देकर जान से मारने का प्रयास भी कई बार किया गया। इस मामले की शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज कराई गई थी। मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। आखिर दबंगों के हौसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने जमीन पर कब्जा कर लिया। जमीन पर कब्जा कर उस पर दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है।
थक हार कर मुझे डीएम का सहारा लेना पड़ा, जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि मेरी जमीन दिलाई जाए। क्योंकि पूर्व में दी शिकायत पर भी अब तक उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे मैं और मेरा परिवार दबंगों की वजह से भयभीत है, जो कोई भी किसी घटना को मेरे साथ अंजाम दे सकते हैं। एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में इस तरह की कोई शिकायत की पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। शिकायती पत्र प्राप्त होने के उपरांत पीड़ित की मदद की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।